कोरबा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को बदनाम करने की बात को लेकर परिषद के सदस्यों ने जमनीपाली चौक पर जमकर हंगामा किया है. मंगलवार को बड़ी संख्या में ABVP ने नारेबाजी करते हुए वामपंथी संगठन का पुतला दहन कर विरोध जताया है. वामपंथियों पर देशभर में ABVP को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.
ABVP ने किया प्रदर्शन, वामपंथियों का फूंका पुतला
कोरबा के जमनीपाली चौक पर ABVP ने जमकर हंगामा किया है. संगठन के कार्यकर्ताओं ने वामपंथियों पर ABVP को बदनाम करने का आरोप लगाया है.
संगठन के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि वामपंथी खुद नकाबपोस बनकर हॉस्टल में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की. उनका कहना है कि वामपंथी पूरी घटना को अंजाम देने के बाद खुद पीड़ित बन गए और पूरा आरोप ABVP के ऊपर मढ़ दिया.
छात्रों के साथ की मारपीट
कार्यकर्ताओं ने बताया कि वामपंथी संगठन के लोगों ने पिछले 3 महीनों से JNU में पढ़ाई बाधित करने की कोशिश की है. 3 जनवरी को रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को भी वामपंथियों ने सर्वर रूम में कब्जा कर आम छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने से रोका और जब छात्रों ने इस गुंडागर्दी का विरोध किया तो वामपंथियों ने उनके ऊपर लाठी डंडे बरसाए.