सीएम को बताया कोरबा में माइनिंग लूट का हिस्सेदार कोरबा:आम आदमी पार्टी के दिल्ली में तीन बार के विधायक और छत्तीसगढ़ के आप प्रभारी संजीव झा कोरबा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया, तो प्रदेश भर में पदाधिकारियों की भी घोषणा की. संजीव झा ने, भाजपा और कांग्रेस दोनों को घेरा और कहा कि दोनों ही पार्टियां जनता को धोखा देती रही हैं.
छत्तीसगढ़ की जनता को देना है समाधान: पार्टी की गतिविधियों और चुनाव की तैयारियों पर आप के छग प्रभारी संजीव झा ने कहा कि "छत्तीसगढ़ की जनता को समाधान देना है. जिस उद्देश्य से छत्तीसगढ़ बनाया गया था, आज लोगों को लग रहा है कि वो पूरा नहीं हुआ. ये लूट का सेंटर बन कर रह गया है. आज कोरबा शहर की ही बात करें तो यहां माइनिंग खूब होती है. लेकिन सुनने में यह आया है कि इस माइनिंग के लूट के हिस्सेदार मुख्यमंत्री खुद हैं. 20 रुपए टन, 25 रुपए टन मुख्यमंत्री का हिस्सा जाता है. अभी ईडी का छापा भी पड़ा."
Chhattisgarh State Level Youth Festival: छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ
लूटने में तोड़ दिया बीजेपी का 15 साल का रिकाॅर्ड: संजीव झा ने कहा कि "सूबे के मुख्यमंत्री अगर वसूली करने लगें तो फिर जनता का क्या हाल होगा, छत्तीसगढ़ उसका उदाहरण है. यहां की जनता ने बीजेपी को भी मौका दिया. 15 साल पहले बीजेपी ने लूटा. लोगों ने बीजेपी के कुशासन से त्रस्त होकर कांग्रेस का मौका दिया. भूपेश बघेल ने 15 साल की बीजेपी की सरकार का रिकाॅर्ड तोड़ दिया लूटने में. ऐसे में जनता ठगी हुई महसूस कर रही है और एक विकल्प की तलाश में है."
India Post Recruitment: भारतीय डाक विभाग में निकली बंपर भर्ती, छत्तीसगढ़ के लिए इतने हैं पद
ओरिजिनल मार्केट में आ गया तो नकलचियों को वोट देने की जरूरत नहीं:शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी संजीव झा ने सवाल उठाए. कहा "जो सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले हैं, मोहल्ला क्लीनिक खोले गए हैं, वो किसी काम के नहीं है. उनकी संख्या कम है. मैंने अधिकारियों से बात की है. शिक्षा और स्वास्थ्य का यह मॉडल हमने दिल्ली में लागू किया है, जिसे छत्तीसगढ़ की सरकार कॉपी कर रही है. जब ओरिजिनल मार्केट में आ गया है, तो नकलचियों को वोट देने की क्या जरूरत है. हम तो जनता से कह रहे हैं कि भाजपा कांग्रेस धोखा है छत्तीसगढ़ बचा लो यही मौका है."
जोड़ तोड़ में भरोसा नहीं, 90 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव:आगामीविधानसभा चुनाव को लेकर संजीव झा बोले कि "हमारी पार्टी जोड़-तोड़ की राजनीति में विश्वास नहीं रखती. इसलिए हम गठबंधन किसी भी पार्टी के साथ नहीं करेंगे. हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और पूरे 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. विकास के आधार पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास करेंगे और उन्हें बताएंगे कि दोनों पार्टियों के साथ नुकसान क्या हैं. जनता भी खुद को ठगा महसूस कर रही है."