कोरबा:छत्तीसगढ़ में साढ़े 14 हजार से भी ज्यादा शिक्षकों का प्रतियोगी परीक्षा के जरिेए चयन किया गया, लेकिन अब उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. मामला डेढ़ साल से लटका हुआ है. चयनित युवा भूपेश सरकार से नाराज है. आम आदमी पार्टी इन युवाओं के लिए आंदोलन कर रही है. आप के नेता मांग कर रहे हैं कि चयनित युवाओं को जल्द नियुक्ति दी जाए. रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर धरना दिया. इस दौरान अभ्यर्थी भी मौजूद रहे.
इस मौके पर आप नेता विशाल केलकर ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा हुए 6 महीने हो गये, लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. सहायक शिक्षक, शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हो चुका है, लेकिन अब तक अबतक अभ्यर्थियों की पात्र-अपात्र सूची तक नहीं निकाली गई है.
पढ़ें-बिलासपुर: शिक्षक भर्ती मामले में आम आदमी पार्टी का उग्र आंदोलन की चेतावनी