छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का धरना प्रदर्शन - कोरबा न्यूज

छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती और शिक्षकों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति समेत चयन सूची तत्काल जारी करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया.

protest of Aam Aadmi Party
आप का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jul 12, 2020, 8:10 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ में साढ़े 14 हजार से भी ज्यादा शिक्षकों का प्रतियोगी परीक्षा के जरिेए चयन किया गया, लेकिन अब उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही है. मामला डेढ़ साल से लटका हुआ है. चयनित युवा भूपेश सरकार से नाराज है. आम आदमी पार्टी इन युवाओं के लिए आंदोलन कर रही है. आप के नेता मांग कर रहे हैं कि चयनित युवाओं को जल्द नियुक्ति दी जाए. रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक पर धरना दिया. इस दौरान अभ्यर्थी भी मौजूद रहे.

आप का धरना प्रदर्शन

इस मौके पर आप नेता विशाल केलकर ने कहा कि चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का काम पूरा हुए 6 महीने हो गये, लेकिन अब तक एक भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाई है. सहायक शिक्षक, शिक्षक, विज्ञान सहायक शिक्षक, व्यायाम शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए दस्तावेजों का वेरिफिकेशन हो चुका है, लेकिन अब तक अबतक अभ्यर्थियों की पात्र-अपात्र सूची तक नहीं निकाली गई है.

पढ़ें-बिलासपुर: शिक्षक भर्ती मामले में आम आदमी पार्टी का उग्र आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन में कोरबा क्षेत्र के चयनित अभ्यर्थी भी शामिल हुए. कोरबा से चयनित अभ्यर्थियों की संख्या करीब 200 है. अभ्यर्थी योगेश कुमार जायसवाल ने कहा की 'दिन रात पढ़ाई करके वे चयनित हुए हैं. सरकार उन्हें गोबर उठाने के लिए मजबूर न करे'. साथ ही अभ्यर्थियों ने सीएम भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उनकी भर्ती का काम पूरा किया जाए.

आप का आंदोलन

छत्तीसगढ़ में रिक्त पदों पर भर्ती और शिक्षकों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति समेत चयन सूची तत्काल जारी करने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी लगातार इस मुद्दे को लेकर सक्रिय है. प्रदेश सभी शहरों में रविवार को विभिन्न संगठनों के समर्थन के साथ आम आदमी पार्टी आंदोलन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details