छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पुलिस ने रेप केस में पुलिस को किया गिरफ्तार, शादी झांसा का देकर करता था दुष्कर्म - आरक्षक को निलंबित कर दिया

कोरबा में रेप केस के आरोप में एक पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आरक्षक योगेश्वर युवती को शादी का झांसा देकर पिछले कई वर्षों से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था. अब आरक्षक को पुलिस ने धर दबोचा है.

a-police-constable-arrested-in-rape-case-in-korba
पुलिस ने रेप केस में पुलिस को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2020, 3:02 AM IST

कोरबा: पुलिस लाइन के आरक्षक योगेश्वर को पुलिस ने अनाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस घटना में आरक्षक को निलंबित कर दिया गया था. अब आरक्षक पुलिस गिरफ्त में है.

आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ था. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिला पुलिस ने आरोपी आरक्षक की सूचना देने वालों के लिए 2000 रुपए का इनाम घोषित किया था. काफी समय के बाद उसके बारे में पुलिस को सूचना मिली. पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

सरगुजा: युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, हवालात में आरोपी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

बताया जा रहा है कि आरक्षक युवती को शादी का झांसा देकर पिछले कई वर्षों से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा था, जबकि वो पहले से शादी शुदा था. जब युवती ने शादी करने की बात कही, तो आनाकानी करने लगा. इसके बबाद पीड़िता रामपुर चौकी पहुंचकर आरक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पीड़िता के शिकायत के बाद से आरक्षक फरार चल रहा था. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details