कोरबा: पुलिस लाइन के आरक्षक योगेश्वर को पुलिस ने अनाचार के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस घटना में आरक्षक को निलंबित कर दिया गया था. अब आरक्षक पुलिस गिरफ्त में है.
आरक्षक पुलिस लाइन में पदस्थ था. घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. जिला पुलिस ने आरोपी आरक्षक की सूचना देने वालों के लिए 2000 रुपए का इनाम घोषित किया था. काफी समय के बाद उसके बारे में पुलिस को सूचना मिली. पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.