कोरबा: अवैध शराब कारोबार (illegal liquor business) पर ठोस कार्रवाई करने को लेकर बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी (Bilaspur Range IG Ratanlal Dangi) के सख्त निर्देश दिए हैं. इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी बीच रविवार को कोरबा के सर्वमंगला चौकी इलाके में अवैध शराब के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. जिसमें पुलिस ने एक हाथ से कार चलाने वाले दिव्यांग युवक को 1 पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक हाथ से कार चलाकर फरार होने की कोशिश की. वो अपनी गाड़ी की डिक्की में अवैध शराब का परिवहन कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
आरोपी नंदकुमार सारथी (पाली) सर्वमंगला चौकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसे अवैध शराब का परिवहन करते हुए रविवार की शाम को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर अवैध शराब बिक्री (illegal liquor sales) के और भी 2 मामले दर्ज हैं. आरोपी बरमपुर की तरफ से शराब लेकर सर्वमंगला मंदिर की तरफ जा रहा था. इस दौरान उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया. पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई के संबंध में ठोस तर्क भी प्रस्तुत किए हैं.
धमतरी में अवैध शराब बिक्री और बढ़ते अपराध को रोकने के लिए बीजेपी पार्षदों ने की एसपी से मुलाकात