छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

एक हाथ से कार चलाते दिव्यांग को अवैध शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार - अवैध शराब बिक्री

कोरबा के सर्वमंगला चौकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध शराब परिवहन (transport of illegal liquor) करते हुए एक दिव्यांग युवक को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात तो ये है कि गिरफ्तार आरोपी का हाथ नहीं है. वो एक हाथ से ही कार चला रहा था. उसकी गाड़ी से पुलिस ने एक पेटी शराब जब्त किया है.

accused arrested for transporting illegal liquor
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 21, 2021, 11:17 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 12:04 PM IST

कोरबा: अवैध शराब कारोबार (illegal liquor business) पर ठोस कार्रवाई करने को लेकर बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी (Bilaspur Range IG Ratanlal Dangi) के सख्त निर्देश दिए हैं. इस पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है. इसी बीच रविवार को कोरबा के सर्वमंगला चौकी इलाके में अवैध शराब के खिलाफ पुलिसिया कार्रवाई की एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. जिसमें पुलिस ने एक हाथ से कार चलाने वाले दिव्यांग युवक को 1 पेटी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने एक हाथ से कार चलाकर फरार होने की कोशिश की. वो अपनी गाड़ी की डिक्की में अवैध शराब का परिवहन कर रहा था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

पुलिस ने जब्त की शराब

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

आरोपी नंदकुमार सारथी (पाली) सर्वमंगला चौकी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. जिसे अवैध शराब का परिवहन करते हुए रविवार की शाम को गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर अवैध शराब बिक्री (illegal liquor sales) के और भी 2 मामले दर्ज हैं. आरोपी बरमपुर की तरफ से शराब लेकर सर्वमंगला मंदिर की तरफ जा रहा था. इस दौरान उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा गया. पुलिस ने अपनी इस कार्रवाई के संबंध में ठोस तर्क भी प्रस्तुत किए हैं.

धमतरी में अवैध शराब बिक्री और बढ़ते अपराध को रोकने के लिए बीजेपी पार्षदों ने की एसपी से मुलाकात

कार की डिक्की में रखी थी शराब

जिले के कुसमुंडा थाना (Kusmunda Police Station) क्षेत्र अंतर्गत सर्वमंगला चौकी (sarvamangala chowki) के मुख्य चौक पर युवक को पकड़ा है. उससे कुछ ही दूरी पर देसी शराब दुकान भी संचालित है. संदेह ये भी है कि युवक वहां के कर्मचारियों से सांठगांठ कर शराब की तस्करी कर रहा था.

एक हाथ से चला लेता है कार

चौकी प्रभारी नवल साव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कार में एक युवक अवैध शराब का परिवहन (transport of illegal liquor) कर रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस सड़क पर युवक का इंतजार कर रही थी. चौकी प्रभारी भी मौके पर मौजूद थे. जब कार को रुकवाया गया, तो पता चला कि युवक एक हाथ से ही कार चला रहा है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो पहले ट्रक ड्राइवर था. एक दुर्घटना में उसका दायां हाथ काटना पड़ा था, लेकिन अब वो एक हाथ से ही कार चला लेता है.

Last Updated : Jun 21, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details