छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पैदल घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत - कोरबा सड़क हादसा

कोरबा के सीतामढ़ी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से काम कर लौट रहे 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. पुलिस ने दुर्घटना में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली है.

a-person-returning-home-on-foot-died-in-a-road-accident-in-korba
पैदल घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

By

Published : Jan 25, 2021, 3:15 PM IST

कोरबा: शहर के मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ताजा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत सीतामढ़ी मार्ग का है. यहां तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से काम कर लौट रहे 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है. इस दौरान शख्स के साथ चल रहे उसके दोस्तों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने दुर्घटना में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त कर ली है.

पैदल घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत

मृतक की पहचान देवेंद्र यादव के रूप में की गई है. युवक एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. हर दिन की तरह शनिवार को भी देवेंद्र अपने दोस्त राजेंद्र यादव और शंकरलाल के साथ काम पर गया हुआ था. तीनों दोस्त काम से छुट्टी के बाद पैदल ही घर लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक ने देवेंद्र को ठोकर मार दी.

जशपुर: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत

बाइक सवार एक युवक भी हुआ घायल

बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि देवेंद्र सड़क पर काफी दूर खींचता चला गया. हादसे में देवेंद्र के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई है. बाइक सवार एक युवक भी मामूली रूप से घायल हो गया. जब तक लोग एकत्रित होते. युवक बाइक को छोड़ फरार हो गया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने देवेंद्र को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details