छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: पुलिस की लापरवाही और बदसलूकी से दुखी युवक ने लगाई फांसी

दो पक्षों के बीच विवाद और मारपीट के मामले में पुलिस की लापरवाही ने एक युवक की जान ले ली. परिवार का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे दुखी होकर युवक ने जान दे दी.

युवक ने फांसी लगाकर दी जान

By

Published : Oct 30, 2019, 8:23 AM IST

Updated : Oct 30, 2019, 2:04 PM IST

कोरबा: भिलाईखुर्द इलाके में पैसों के लेन-देन में विवाद के बाद दो पक्षों में मारपीट हुई है. मामले में आरोपियों पर पुलिस की तरफ से कार्रवाई नहीं किए जाने और बदसलूकी से दुखी पीड़ित युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी.

पुलिस की लापरवाही ने ली युवक की जान

परिजनों का आरोप है कि पीड़ित संजय कुमार साहू का मनोज कुमार साहू नामक युवक से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था. दीपावली के दिन पटाखा फोड़ने को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हुई, जिसकी शिकायत पीड़ित संजय कुमार साहू ने पुलिस थाने में की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने पीड़ित संजय के साथ बदसलूकी की और आरोपियों को संरक्षण दिया, जिससे दुखी होकर संजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

दीपावली के दिन हुआ था विवाद
दीपावली के दिन पटाखे फोड़ने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई. मृतक संजय के परिजनों की मानें, तो मनोज कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ संजय कुमार साहू के घर में घुसकर मारपीट की. इस घटना की शिकायत संबंधित थाना उरगा में की गई. रात काफी हो चुकी थी, इसलिए दोनों ही पक्षों को सुबह बयान के लिए बुलाया गया था.

पढ़े:सूरजपुर : 8 हाथियों के दल ने गांव में जमाया डेरा, फसलों को पहुंचा रहे नुकसान

बरामद हुआ सुसाइड नोट
मृतक के परिजनों की मानें, तो पुलिस से शिकायत किए जाने पर उनके साथ बदसलूकी की गई. वहीं मारपीट करने वाले युवकों को संरक्षण दिया गया. उरगा पुलिस ने बताया कि युवक के कपड़े से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें पैसों के लेन-देन की बात सामने आ रही है. बहरहाल इस मामले की जांच पुलिस कर रही है और बहुत जल्द ही मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि सुसाइड नोट में क्या लिखा था.

Last Updated : Oct 30, 2019, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details