कोरबा: रामपुर विधानसभा क्षेत्र के उरगा थाना के कटबितला ग्राम पंचायत में हसदेव नदी में एक बच्चे की लाश मिली है. मछली पकड़ने गए ग्रामीणों ने हसदेव नदी में एक लाश देखी थी. जिसकी सूचना मछली पकड़ने वालों ने पहले ग्रामीणों को दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव के कोटवार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद कोटवार ने तत्काल 112 के पुलिसकर्मियों को सूचना दी.
पढ़ें:IPL सट्टा के 7 मास्टर माइंड सटोरिए गिरफ्तार, 11 करोड़ से ज्यादा की सट्टा-पट्टी जब्त
कोटवार की सूचना के बाद 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने मामले में उच्च अधिकारियों को इसके बारे में बताया. सूचना मिलते ही उरगा थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह और सब इंस्पेक्टर प्रहलाद राठौर दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद हसदेव नदी से 10 वर्षीय बच्चे की लाश को बाहर निकाला गया. बाद में जांच में पता चला कि 22 सितंबर को सीतामढ़ी के 4 बच्चे हसदेव नदी में नहाने गए हुए थे, जिसमें 2 बच्चे नदी के तेज बहाव के कारण बह गए थे. उसमें से एक बच्चे की लाश 23 सितंबर को बरामद कर ली गई थी. जबकि एक बच्चा लापता था.
बच्चे का नाम दीपांशु सोनी बताया जा रहा है. जिसकी लाश कटबितला के हसदेव नदी में मिली है. मछली पकड़ने वाले ग्रामीणों ने बताया कि हसदेव नदी के किनारे बच्चे की लाश देखने के बाद उन्होंने गांव के कोटवार को सूचना दी थी. बच्चे की लाश को नदी से निकालने के बाद पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है.