छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में 96 प्रतिशत मरीजों ने होम आइसोलेशन में रहकर जीती कोरोना से जंग

कोरबा में कुल ठीक हुए कोरोना मरीजों में से 96 प्रतिशत लोगों ने घर में रहकर ही कोरोना से जंग जीती है. जिले में अब तक 50 हजार 962 कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है. जिसमें से 45 हजार 451 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.

covid patients recovered in home isolation
कोरबा में होम आइसोलेशन की सुविधा

By

Published : May 22, 2021, 5:16 PM IST

कोरबा:जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ अब नीचे आ रहा है. कोरबा जिले में अब तक 51 हजार 575 कोरोना पाॅजिटिव केस मिले हैं. जिनमें से 47 हजार 170 इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो गए हैं. जिले में अभी सिर्फ तीन हजार 726 एक्टिव केस हैं. अच्छी बात यह है कि कुल ठीक हुए कोरोना मरीजो में से 96 प्रतिशत से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में इलाज के बाद ठीक हुए हैं.

प्रशासन की ओर से बिना लक्षण या कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन की भी सुविधा प्रदान की जा रही है. होम आइसोलेटेड मरीजों को लगातार निगरानी में रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. 20 मई को एक ही दिन में 670 होम आइसोलेटेड मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. जिले में अब तक 50 हजार 962 कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी गई है. जिसमें से 45 हजार 451 मरीज पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं.

3 हजार 275 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में जारी

कोविड अस्पतालों से अब तक 4 हजार 173 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. वर्तमान में जिले में 3 हजार 275 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा है. अब तक 2 हजार 229 होम आइसोलेटेड मरीजों की तबीयत बिगड़ने पर कोविड अस्पतालों में रेफर किया गया है.

कोरबा में गांववालों के लिए नजीर बनी 82 साल की मंगलासो बाई, प्रेरणा लेकर 332 लोगों ने लगवाया टीका

यहां कर सकते हैं संपर्क

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना मरीजों को मेडिकल टीम लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है. होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी के लिए जिला स्तरीय चोबीस घंटे चलने वाले कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है. किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम नंबर (07759-222720) में संपर्क कर सलाह ली जा सकती है.

दवाइयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है

होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पीड़ित मरीजों को जरूरी दवाइयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है. दवाइयों के किट में दवा कैसे लेनी है, इसकी जानकारी से जुड़ी पर्ची भी दी जाती है. किट में सामान्य तौर से पांच दिन की दवाइयों का डोज रहता है, लेकिन विटामिन सी, जिंक टेबलेट और कैल्शियम की गोली 10-15 दिन तक लेना अच्छा माना गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details