कोरबा:जिले के कोतवाली क्षेत्र में लगातार बढ़ते चोरी और लूट जैसे अपराधों पर लगाम लगाने पुलिस ने टीम गठित कर 7 आरोपियों को धर दबोचा है, जिसमें से 4 आरोपी नाबालिग हैं. वहीं आरोपियों के पास से 8 मोबाइल, नकदी कैश समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
मानिकपुर और CSEB चौकी क्षेत्र में पैदल जा रहे राहगीरों से मोबाइल और पर्स की लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें से वारदातों को अंजाम देने वाले 9 बदमाशों में से चार नाबालिग हैं. इन घटनाओं के मास्टर माइंड महेश सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वारदात में प्रयोग की गई 2 बाइक को भी आरोपियों से बरामद किया गया है.