छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: मेटाडोर पलटने से 9 लोग घायल - कोरबा सड़क हादसा

कोरबा में तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.

9-people-injured-due-to-matador-overturning-in-korba
मेटाडोर पलटने से 9 लोग घायल

By

Published : Feb 3, 2021, 1:42 PM IST

कोरबा: उरगा थाना अंतर्गत तुमान बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में सगाई कार्यक्रम से लौट रहे दो युवक समेत 9 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेटाडोर पलटने से 9 लोग घायल

मवेशियों के आ जाने से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खोया

मंगलवार रात करीब 11 बजे बारातियों को लेकर मेटाडोर लौट रही थी. इसी दौरान मोड़ पर अचानक मवेशियों के आ जाने से ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया. इसकी वजह से मेटाडोर सड़क किनारे पलट गई. घटना की सूचना मिलते ही संजीवनी एक्सप्रेस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. कर्मचारियों ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

रायपुर: सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

आए दिन होती रहती हैं दुर्घटनाएं

जिले में तमाम नियम कायदों को ताक पर रखकर मालवाहक वाहन के मालिक ज्यादा मात्रा में यात्रियों को ढ़ोने का काम कर रहे हैं. इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. बहरहाल हादसे में घायल ग्रामीणों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details