कोरबा:कोयला तस्करी करते 9 लोगों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की गाड़ी में राष्ट्रीय मानव अधिकार और भ्रष्टाचार निवारण संघ का जिला कोषाध्यक्ष लिखा हुआ था. सभी आरोपी भिलाई खुर्द और पुरानी बस्ती के रहने वाले हैं.
कोयला तस्करी करते 9 गिरफ्तार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भिलाई खुर्द बाइपास रोड के पास चोरी के कोयले से भरी पिकअप वाहन जा रही है. पिकअप वाहन के साथ-साथ एक कार भी जा रही थी. कार के नंबर प्लेट पर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ का जिला कोषाध्यक्ष लिखा हुआ था. पुलिस ने घेराबंदी कर पिकअप वाहन को पकड़ा. गाड़ी से 100 बोरी कोयला और 25 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.
पढ़ें-नौकरी के नाम पर 20 करोड़ की ठगी करने वाली महिला गिरफ्तार
चोरी का कोयला खपाने ले जा रहे थे आरोपी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया कि खदानों से चोरी किया गया कोयला खरीदा गया था. जिसे जांजगीर-चांपा के शक्ति में एक ईंटभठा में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था. कार के नंबर प्लेट के ऊपर राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संघ का जिला कोषाध्यक्ष लिखा हुआ था. कार पुरानी बस्ती निवासी संजय शर्मा की है. संजय शर्मा इस संस्था से जुड़ा हुआ बताया जा रहा हैं. फिलहाल, पुलिस पिकअप वाहन और कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.