छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

79 प्रतिशत पंजीकृत किसानों ने बेचा एक लाख मीट्रिक टन से ज्यादा धान - कोरबा में धान खरीदी केंद्र

कोरबा में अब तक 25 हजार 831 किसानों से एक लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी हो चुकी हैं. किसानों को 203 करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका हैं.

79-percent-registered-farmers-sold-more-than-one-lakh-metric-tons-of-paddy-in-korba
कोरबा में धान खरीदी

By

Published : Jan 21, 2021, 1:13 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 3:18 PM IST

कोरबा: राज्य शासन की तरफ से एक दिसम्बर 2020 से शुरू हुई धान खरीदी में अब तक जिले के अंतर्गत कुल पंजीकृत किसानों में से 79 प्रतिशत किसानों ने धान बेच लिया है. जिले के 25 हजार 831 किसानों से 1 लाख 8 हजार 722 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है.

32 हजार से अधिक किसानों ने कराया है पंजीयन

धान बेचने के लिए इस साल कुल पंजीकृत 32 हजार 590 किसानों में से 79 प्रतिशत किसान अपना धान बेच चुके हैं. प्रशासन का दावा है कि जिले में धान बेचने वाले किसानों को औसतन दो से तीन दिनों में बेचे गए धान की राशि ऑनलाइन के माध्यम से सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचाई जा रही है. अभी तक किसानों को बेचे गए धान के एवज में 203 करोड़ 77 लाख रुपए से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है.

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में जिले के लिए धान खरीदी के लिए शासन की तरफ से एक लाख 20 हजार 400 मीट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. एक लाख आठ हजार 722 मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है. लक्ष्य आपूर्ति के लिए 11 हजार 678 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जाना बाकी है. अभी तक खरीदे गये धान में मोटा धान 97 हजार 115 मीट्रिक टन, पतला धान एक हजार 961 मीट्रिक टन और सरना धान नौ हजार 645 मीट्रिक टन शामिल है.

पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 20 जनवरी तक 82.53 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी

खाद्य अधिकारी ने बताया कि पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 32 हजार 590 किसानों का पंजीयन किया गया है जो कि पिछले वर्ष के पंजीकृत 27 हजार 689 किसानों की तुलना में चार हजार 899 ज्यादा है. जिले में 49 धान खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है. तहसील कोरबा अंतर्गत उपार्जन केन्द्र तिलकेजा में पंजीकृत किसानों में से 93 प्रतिशत किसान अपने धान बेच चुके हैं.

तहसील करतला के धान खरीदी केन्द्र नवापारा और पाली के उतरदा में सबसे अधिक 993 किसानों ने अपना धान बेचा हैं. उपार्जन केन्द्र नवापारा में सबसे अधिक 58 हजार 674 क्विंटल धान की खरीदी हुई है. धान खरीदी के लिए जिले में आवश्यक बारदानों की शत-प्रतिशत उपलब्धता जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गई है.निर्धारित लक्ष्यानुसार धान खरीदी के लिए पीडीएस से 258 गठान, मिलर्स से 743 गठान पुराने कुल एक हजार बारदाना प्राप्त किया जा चुका है.

Last Updated : Jan 21, 2021, 3:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details