कोरबा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान किया जा रहा है. जिले के दो ब्लॉक कोरबा और करतला में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है. मतदान को लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस बीच बीहड क्षेत्र में स्थित गांव ढोंगदरहा से एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. यहां 70 साल की एक बुजुर्ग ने मतदान किया है.
70 साल की बुजुर्ग बूंद कुंवर व्हीलचेयर पर बैठकर मतदान करने पहुंची थी. बूंद कुंवर चलने फिरने में सक्षम नहीं है. जिस वजह से उनके परिवार वाले उन्हें व्हील चेयर पर बैठा कर मतदान केंद्र लाए थे.