छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: अवैध धान परिवहन पर बड़ी कार्रवाई, 7 ट्रक समेत 35 लाख का धान जब्त

अन्य राज्यों से हो रहे धान के अवैध परिवहन पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रकों से 35 लाख का धान जब्त किया है. ट्रकों में लगभग 4245 बोरे धान का अवैध परिवहन किया जा रहा था.

7 trucks seized in action against illegal paddy in korba
पुलिस ने 7 ट्रकों को किया जब्त

By

Published : Dec 12, 2019, 11:22 PM IST

कोरबा: इन दिनों प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी हो रही हैं. ऐसे में अन्य राज्यों से प्रदेश में धान के अवैध परिवहन पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस क्रम में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ट्रकों समेत 35 लाख का धान जब्त किया है. ट्रकों के अंदर 4245 धान की बोरियां थी.

7 ट्रकों में धान बिहार के औरंगाबाद से रायपुर जाया जा रहा था. हरदी बाजार चौकी अंतर्गत ग्राम कटकी डबरी के पास बिहार और उत्तर प्रदेश पासिंग की 5 ट्रकों को आशंका के आधार पर रुकवाया गया. चेकिंग के दौरान ट्रकों से धान की बोरियां मिलीं, जिसके जरूरी कागज ड्राइवर नहीं दिखा सके.

इसके बाद पुलिस ने अंबिकापुर कोरबा बिलासपुर रोड में पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय कर संदेही गाड़ियों को पकड़ने के लिए निर्देशित किया. बांगो थाना के अंतर्गत 1 ट्रक और थाना कटघोरा के थानाखार के पास धान से भरा हुआ 1 ट्रक पकड़ा.

पढ़ें: नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, 2 प्रेशर बम को ब्लास्ट कर किया डिफ्यूज

जांच के लिए सैंपल सुरक्षित
जब्त धान की जानकारी फुड एवं मंडी विभाग के अधिकारियों को दी गई है. मंडी विभाग के अधिकारियों ने धान का सैंपल निकालकर परीक्षण के लिए एफसीआई बिलासपुर भेजने के लिए सुरक्षित रखा है. सुरक्षा की दृष्टी से ट्रकों को धान सहित संबंधित थानों में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details