छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

करतला में पैंगोलिन की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार - करतला वन परिक्षेत्र

कोरबा के करतला इलाके में पैंगोलिन की तस्करी करने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पैंगोलिन को जंगल से पकड़कर तस्करी कर रहे थे. वन विभाग की टीम ने रंगे हाथों सबको धर दबोचा है. तस्करी में 7 आरोपी शामिल थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

7-accused-arrested-for-smuggling-pangolin-in-korba
करतला में पैंगोलिन की तस्करी

By

Published : Jan 28, 2021, 1:37 AM IST

कोरबा:करतला वन परिक्षेत्र मेंकई प्रकार के वन्य प्राणियों का बसेरा है. इनमें विलुप्त प्रजाति की पैंगोलिन भी शामिल है. पैंगोलिन की कुछ ग्रामीण इन दिनों तस्करी कर रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा है. पैंगोलिन के साथ तस्करों को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है. आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई.

करतला में पैंगोलिन की तस्करी करते 7 आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: करतला वन परिक्षेत्र में हाथियों का दहशत , किसानों की चिंता बढ़ी

करतला वन परिक्षेत्र क्षेत्र अंतर्गत श्रीमार में आरोपी पकड़े गए हैं. आरोपी पैंगोलिन का सौदा कर रहे थे. इसी बीच वन विभाग के कर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा गया. आरोपी अपने ही जाल में फंस गए. वन विभाग की टीम ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

करतला में पैंगोलिन की तस्करी

पढ़ें: कोरबा: आवारा कुत्तों के हमले में हिरण की मौत

वारदात में शामिल 7 आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों में नीरा सिंह तिलाई डभरा कै है. अवध राम पीढ़िया गांव का है. कपि केतन बांधापाली गांव का है. ईश्वर टर्की पतरापाली का बताया जा रहा है. महात्मा सिंह और गोरे लाल मंझवार गांव के निवासी हैं. जबकि बजरंग दास रजगमार के रहने वाला है.

7 मोबाइल और तीन बाइख जब्त
कोरबा डीएफओ गुरुनाथन एन ने बताया कि पैंगोलिन विलुप्त प्रजाति है. जिसे तस्कर खरीदी बिक्री कर रहे थे. सभी आरोपी पकड़े गए हैं. पूछताछ की जा रही है. आरोपियों के कब्जे से 7 मोबाइल तीन और तीन बाइक जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details