छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: सोमवार को मिले 638 नए कोरोना पॉजिटिव

कोरबा में 12 अप्रैल से लॉकडाउन लगा है. इससे पहले यहां कोरोना ब्लास्ट हुआ है. सोमवार को जिले में 638 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

638 new corona positive patients found in Korba
कोरबा में मिले 638 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 13, 2021, 2:08 PM IST

कोरबा: जिले में 12 अप्रैल से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट में 638 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें 344 पुरुष और 294 महिलाएं शामिल हैं. यह अब तक एक ही दिन में मिले सर्वाधिक मरीज हैं. जिले में अब हर बीतते दिन के साथ संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

कोरबा में मिले 638 नए कोरोना पॉजिटिव

295 अकेले कोरबा शहर में

सोमवार को कोरबा शहर में 295, कटघोरा शहर में 91, कटघोरा ग्रामीण इलाके में 119, करतला में 38, पाली में 39, पौड़ी उपरोड़ा में 15 संक्रमितों की पहचान हुई है.
इसी कड़ी में कोरबा जिले के 6 कोरोना मरीजों की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं.

कोरोना महाविस्फोट: एक ही दिन में 107 लोगों की मौत

तीन मरीजों का निधन जिला कोविड अस्पताल डिंगापुर में हुआ और एक कोरोना संक्रमित ने सिम्स बिलासपुर में दम तोड़ा. जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती दो कोरोना संदिग्धों की भी मौत हुई है. शवों का कोरोना परीक्षण पॉजिटिव निकला है. माना जा रहा है कि दो-तीन दिनों में बढ़ी भीड़भाड़ के कारण लोग ज्यादा एक-दूसरे के संपर्क में आए हैं, इसलिए संक्रमण बढ़ा है.

सांसद सरोज पांडेय को हुआ कोरोना, दिल्ली एम्स में भर्ती

अब जिला हो चुका है लॉक

अब जिले में टोटल लॉकडाउन लगा हुआ है. प्रशासनिक प्रयासों के साथ-साथ आम जनता को भी इसे सफल बनाने और कोरोना को हराने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी होगी. लॉकडाउन के इन 10 दिनों और इसके बाद भी संयम के साथ पूरी सुरक्षा और सजगता बहुत जरूरी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details