कोरबा: शहर में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले 6 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी युवक बुधवारी क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए जा रहे हैं. युवकों के खिलाफ पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि युवक कई आपराधिक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं.
शिकायत पर चौकी प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक कृष्णा साहू ने संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और पूछताछ करने पर सभी युवकों के असामाजिक गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह पाया गया. जिसके बाद इनकी गिरफ्तारी हुई है
चोरी के मामले में शामिल होने का आरोप
जानकारी के अनुसार दाऊ उर्फ चंद्रशेखर सिदार, राम लुमार मरावी, जय कुमार साकाल, फिरोज खान उर्फ बकरा, छोटू उर्फ हरिशंकर चौहान और सोनू उर्फ प्रकाश श्रीवास रात में संदिग्ध अवस्था में घूमते रहते थे. बताया जा रहा है कि शहर में हो रहे चोरी की घटनाओं में इनका हाथ है.