कोरबा:बाल्को थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट भद्रा पारा में शादी समारोह में मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक बीती रात की घटना है, जिसमें गांव के लोग और मेहमानों के बीच में झगड़ा हो गया.
बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान कुछ युवक शराब पीकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रहे थे. इसका विरोध करने पर मेहमानों और परिजनों के साथ बस्ती के ही शराबी युवकों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया.