छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्य, ग्राहक बनकर पहुंची थी पुलिस - कोरबा पुलिस

कोरबा पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के जवान खुद ग्राहक बनकर चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने पहुंचे थे.

bike thief gang arrested
बाइक चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Dec 30, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Dec 30, 2020, 11:02 PM IST

कोरबा:कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. गिरोह के सदस्यों के साथ चोरी की गई 10 मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद किया है. चोरी का खुलासा तब हुआ जब पुलिस के जवान खुद ग्राहक बनकर चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने पहुंचे थे. सूचना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई थी, पकड़े गए आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने सभी आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया है.

बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि 29 दिसंबर को मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति द्वारा शहर के मोतीसागर पारा में चोरी के मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास किया जा रहा है. जोकि मोटरसाइकिल खपाने के लिए ग्राहक की तलाश में है. इसी दौरान पुलिस के जवान मोटरसाइकिल चोर गिरोह के मास्टरमाइंड से ग्राहक बनकर मिले, इसके बाद चोरी का खुलासा हुआ.

पढ़ें-धमतरी: चोरी के केस में घोड़ासहन गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार

ग्राहक बनकर आरोपियों को पकड़ा

दिनेश सोनवानी नाम का युवक इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. जो बाइक चोरी कर ग्रामीण अंचल के लोगों को बेचा करता था. गिरोह के सदस्य इस बार वह शहर में ग्राहक ढूंढ रहे थे और पुलिस की पकड़ में आ गए. मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सभी आरोपी कोरबा जिले के आउटर क्षेत्र के निवासी है. जिनमें सागर रजक उर्फ कृष्णा, दिनेश सोनवानी उर्फ छोटे, गौतम विश्वकर्मा और धन सिंह धनुहार शामिल है. जबकि 2 सदस्य नाबालिग है. सभी की उम्र 20 से 27 वर्ष के बीच है.

Last Updated : Dec 30, 2020, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details