कोरबा:मुर्गे के पैसे को लेकर दो दोस्तों में ऐसा विवाद हुआ कि एक को अपनी जान गवांनी पड़ी. बताया जा रहा है कि प्रदीप महंत और हेमंत यादव के बीच मुर्गे के पैसे को विवाद इतना बढ़ा कि प्रदीप ने आवेश में आकर हेमंत पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई.
500 रुपये के लिए दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट बताया जा रहा है, हरदी बाजार चौकी के सलोरा का रहने वाला हेमंत यादव 4 महीने पहले पंडरीपानी के प्रदीप महंत से 500 रुपये का मुर्गा उधार लिया था. जिसे लेकर दोनों में आये दिन तू-तू मैं-मैं होती रहती थी.
पढ़ें: अब आपके भरोसे है मनीष की जिंदगी, उसकी मां को है आपसे ही मदद की आस
हेमंत की मौके पर मौत
मंगलवार को दोनों में पैसे को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि प्रदीप ने चाकू से हेमंत पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें हेमंत की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से प्रदीप फरार है. घटना की सूचना आस-पास के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.