छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ऊर्जाधानी में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, कोहरे की आड़ में चोर दे रहे वारदात को अंजाम - दुकान का ताला टूटा

उरगा थानाक्षेत्र में चोरों के गिरोह ने धुंंध का फायदा उठाना शुरु कर दिया है. बेखौफ चोर एक के बाद एक वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस के हाथ खाली है.

5 major thefts in Korba in 3 months
ऊर्जाधानी में बढ़ी चोरी की घटनाएं

By

Published : Dec 22, 2019, 1:57 PM IST

Updated : Dec 22, 2019, 3:25 PM IST

कोरबा: उरगा थानाक्षेत्र में पिछले तीन-चार महीने में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. शुक्रवार रात को सहकारी समिति दुकान का ताला तोड़ कर 252 बोरी चावल, 22 बोरी शक्कर, 41 बोरी चना और इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर चोरों ने हाथ साफ किया.

नहीं थम रही चोरी की घटनाएं

दुकान संचालक राजकुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना उसे सुबह चौकीदार ने फोन से दी. जब वह मौके पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना उसने 112 और उरगा थाना पुलिस को दी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सोसायटी से जो चोरी हुई है. उसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ है. चोरी की वारदात को एक प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. कुल 315 बोरी चावल और शक्कर को पार करने में कई घंटे लगे होंगे. इस चोरी ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

पुलिस पर उठे सवाल

बता दें कि तीन-चार महीने पहले उरगा थानाक्षेत्र में ऐसे कई मामले सामने आए हैं. जैसे कि बरपाली के शराब दुकान में चोरी, पहंदा में एक ही रात में एक दुकान और मकान में चोरी, बरपाली के मकान से सोने चांदी और रुपए पार, उरगा में भी चोरी हुई थी, लेकिन इन पांच चोरी के मामले में उरगा पुलिस चोरों तक नहीं पहुंच पाई है. जिससे पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं.

Last Updated : Dec 22, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details