कोरबा: उरगा थानाक्षेत्र में पिछले तीन-चार महीने में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. इलाके में आए दिन चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. शुक्रवार रात को सहकारी समिति दुकान का ताला तोड़ कर 252 बोरी चावल, 22 बोरी शक्कर, 41 बोरी चना और इलेक्ट्रॉनिक तराजू पर चोरों ने हाथ साफ किया.
दुकान संचालक राजकुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना उसे सुबह चौकीदार ने फोन से दी. जब वह मौके पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था. इसकी सूचना उसने 112 और उरगा थाना पुलिस को दी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सोसायटी से जो चोरी हुई है. उसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ है. चोरी की वारदात को एक प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है. कुल 315 बोरी चावल और शक्कर को पार करने में कई घंटे लगे होंगे. इस चोरी ने पुलिस के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.