छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में हुआ कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में मिले 43 नए संक्रमित मरीज - कोरबा कोरोना

कोरबा में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक के मामलों में आज सर्वाधिक 43 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. वहीं जिले में अब तक 750 से भी ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं.

43-new-corona-cases-found-in-korba
कोरबा में एक दिन में मिले 43 नए संक्रमित मरीज

By

Published : Sep 2, 2020, 2:28 PM IST

कोरबा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं. अब तक के मामलों में आज सर्वाधिक 43 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें कटघोरा के वार्ड क्रमांक 3 के निवासी इलेक्ट्रॉनिक व्यवसायी और उनका बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके अलावा जिला अस्पताल से 21 वर्षीय स्टाफ नर्स और उनके पिता भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

वहीं करतला के पटवारी का बेटा भी पॉजिटिव आया है, जबकि पटवारी की पहले ही कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. इनके अलावा अंबेडकर चौक भदरापारा, वार्ड 32 बालको से कुल 6, डिंगापुर, पोड़ीबहार, सीएसईबी कॉलोनी पूर्व, एमपी नगर, सीआईएसएफ दर्री बटालियन के 3 जवान, दीपका कॉलोनी, एसबीएस कॉलोनी के दो परिवारों के 4 सदस्य, जयप्रकाश कॉलोनी में एक परिवार के 3 सदस्य, सीईटीआई गेवरा-दीपका, एनसीएच कॉलोनी, सक्ती नगर दीपका, दीपका कॉलोनी, सर्वमंगला नगर, आरपी नगर से 4 सदस्य मिलाकर कुल 43 कोरोना के नए दर्ज किए गए हैं.

कटघोरा DFO के घर पर काम करने वाली मेड निकली कोरोना पॉजिटिव, 10 लोगों के लिए गए सैंपल

एंटीजन लैब सीएचसी कटघोरा और शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से इन सभी के कोरोना जांच कराए गए थे. ये सभी होम क्वॉरेंटाइन पर थे. संक्रमितों में से एक 19 वर्षीय युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी था. सभी को एहतियात बरतते हुए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

जिले में अब तक 750 से भी ज्यादा कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 188 है. एक दिन पहले ही कलेक्टर ने दुकानों के संचालन की अवधि को बढ़ाकर शाम 7 बजे तक कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details