कोरबा: SDM कार्यालय में परिसर में निकला 4 अजगर - SDM कार्यालय में निकला अजगर सांप
कोरबा में SDM कार्यालय परिसर में 4 अजगर मिले हैं. जिन्हें स्नेक कैचर की मदद से पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया है.
![कोरबा: SDM कार्यालय में परिसर में निकला 4 अजगर 4 Python snakes in SDM office in Korba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6412063-thumbnail-3x2-asd.jpg)
SDM कार्यालय में मिले 4 अजगर सांप
कोरबा: SDM कार्यालय परिसर में 4 अजगर निकला. जिसे स्नेक कैचर अविनाश यादव ने पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया है. बताया जा रहा है, अजगर मौसम में बदलाव की वजह से जंगल से निकलकर शहर में आ गए थे, जिन्हें पकड़कर सुरक्षित फिर से जंगल में छोड़ा गया है. अविनाश ने बताया कि 'अजगर 3 फीट से 9 फीट लंबे थे, जो मौसम में बदलाव की वजह से यहां आ गए थे'.
SDM कार्यालय में परिसर में निकला 4 अजगर
Last Updated : Mar 14, 2020, 11:42 PM IST