छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में बस और ट्रेलर में टक्कर, तीन यात्री गंभीर - बस और ट्रेलर का एक्सीडेंट

नेशनल हाईवे पर बस और ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गई, इसके बाद बस में मौजूद यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

कोरबा में बस और ट्रेलर में टक्कर

By

Published : Aug 19, 2019, 12:02 AM IST

कोरबा : नेशनल हाईवे पर अंबिकापुर की ओर जा रही बस किनारे खड़े ट्रेलर में टकरा गई. इसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल वहां मौजूद लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं ट्रेलर चालक, जिसका इलाज कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था. उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कोरबा रेफर कर दिया है.

कोरबा में बस और ट्रेलर में टक्कर

घटना उस समय की है जब नेशनल हाईवे पर लग्जरी बस यात्रियों को लेकर अंबिकापुर की ओर जा रही थी. इसी बीच सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई, जिसके बाद बस और ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए. वहीं सड़क से गुजर रहे लोगों की मदद से घायल यात्रियों को बस से एक-एक कर बाहर निकाला गया और 108 की मदद से कटघोरा अस्पताल लाया गया, जहां दो से तीन यात्री का हालत गंभीर थी, जिन्हें कोरबा के जिला अस्पताल रेफर किया गया.

बता दें कि बीच सड़क में हुई टक्कर से कुछ समय के लिए मार्ग पर आवाजाही बंद हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया, जिसके बाद आवाजाही शुरू हुआ. फिलहाल कटघोरा पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details