कोरबा: वनांचल क्षेत्र लेमरू में हुए ट्रिपल मर्डर केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी संतराम यादव सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसी क्षेत्र में कुछ दिन पहले किशोरी सहित उसके पिता और 4 वर्षीय बच्ची का शव बरामद किया गया था. किशोरी के साथ दुष्कर्म की भी बात सामने आई थी, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
बकरी चराने का काम करता था मृतक
पुलिस ने बताया कि वारदात 30 जनवरी की है, लेकिन उन्हें इसकी सूचना 1 फरवरी को मिली. मृतक की पत्नी ने थाने में आकर खुद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जकड़ी राम संतराम यादव के घर बकरी चराने का काम करता था. 30 जनवरी को छेरछेरा त्योहार के मौके पर उसने संतराम से पैसों की मांग की. इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. इसके बाद वो अपने परिवार को लेकर पैदल ही घर की ओर निकल पड़ा.
मृतकों के शव को पत्थर से दबाया
इसके बाद जकड़ी राम का पीछा करते हुए संतराम भी जंगल पहुंचा और अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. संतराम और उसके साथियों ने मिलकर पहले जकड़ी राम, उसकी 16 वर्षीय बेटी और 4 वर्षीय नातिन के साथ मारपीट की. इसके बाद तीनों की हत्या कर शव को पत्थर से दबा दिया.