कोरबा: जिले में सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न लघु योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिले के दूरस्थ वन क्षेत्रों के गांवों तक सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है. इसी चरण में जिले में 35 नवीन लघु सिंचाई योजनाओं का विकास किया जा रहा है. इन सिंचाई योजनाओं के पूरे हो जाने से जिले की सिंचाई क्षमता में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी.
नवीन मद में शामिल हैं कुल 12 योजनाएं
वृहद सिंचाई और नवीन योजनाओं सहित 107 लघु सिंचाई योजनाओं के विकसित होने से जिले की सिंचाई क्षमता निराबोया क्षेत्र के लगभग 24 प्रतिशत तक हो जाएगी. जल संसाधन संभाग कोरबा के अंतर्गत जलाशय, व्यपवर्तन और एनीकट निर्माण की कुल 23 योजनाएं निर्माणाधीन हैं. इसी प्रकार नवीन मद में कुल 12 योजनाएं शामिल हैं, जिसके निर्माण से जल भण्डारण क्षमता में वृद्धि होगी.