छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में 35 नई योजनाओं से बढ़ेगी सिंचाई क्षमता

कोरबा जिले में सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न लघु योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिले के दूरस्थ वन क्षेत्रों के गांवों तक सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है. इन सिंचाई योजनाओं के पूरे हो जाने से जिले की सिंचाई क्षमता में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी.

Expansion of small schemes
लघु योजनाओं का विस्तार

By

Published : Jan 22, 2021, 11:26 AM IST

कोरबा: जिले में सिंचाई क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न लघु योजनाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिले के दूरस्थ वन क्षेत्रों के गांवों तक सिंचाई सुविधाओं का विस्तार करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बेहतर प्रयास किया जा रहा है. इसी चरण में जिले में 35 नवीन लघु सिंचाई योजनाओं का विकास किया जा रहा है. इन सिंचाई योजनाओं के पूरे हो जाने से जिले की सिंचाई क्षमता में 10 प्रतिशत की वृद्धि होगी.

नवीन मद में शामिल हैं कुल 12 योजनाएं

वृहद सिंचाई और नवीन योजनाओं सहित 107 लघु सिंचाई योजनाओं के विकसित होने से जिले की सिंचाई क्षमता निराबोया क्षेत्र के लगभग 24 प्रतिशत तक हो जाएगी. जल संसाधन संभाग कोरबा के अंतर्गत जलाशय, व्यपवर्तन और एनीकट निर्माण की कुल 23 योजनाएं निर्माणाधीन हैं. इसी प्रकार नवीन मद में कुल 12 योजनाएं शामिल हैं, जिसके निर्माण से जल भण्डारण क्षमता में वृद्धि होगी.

पढ़ें: ज्यादा सुविधाओं के बजाय कम सुविधा में क्यों जीना चाहते हैं यहां के ग्रामीण ?

96 हेक्टेयर भूमि में मिलेगी सिंचाई सुविधा

बड़े सिंचाई कार्यों के विकास के लिए 20 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि शासन ने मंजूर की है. इन प्रमुख सिंचाई योजनाओं में विधानसभा क्षेत्र पाली-तानाखार के विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा में कछुआनाला एनीकट के लिए 2 करोड़ 84 लाख की प्रशासकीय मंजूरी मिली है. इसके निर्माण से कई गांवों के 96 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details