कोरबाः कटघोरा से बांगो डैम घूमने गए तीन दोस्तों की जान बाल-बाल बच गई. तीनो बांगो डैम के निचले क्षेत्र में फोटो खिंचवाने के लिए उतर गए थे. तभी हाइडल पावर प्लांट के लिए सायरन बजाकर बांगो डैम से पानी छोड़ दिया गया. जब तक तीनो नीचे से ऊपर की ओर जा पाते, तबतक चारों तरफ पानी भर गया. ढूबने से बचने के लिए तीनों एक पत्थर पर चढ़ गए. जहां से उन्होंने डायल 112 को फोन किया. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों दोस्तों का रेस्क्यू किया. तब जाकर उनकी जान में जान आई.
सेल्फी लेने डैम में उतरे थे युवक
बांगो का जलस्तर गर्मियों में अमूमन कम रहता है. जलस्तर कम होने की स्थिती में तीनों युवक बीच नदी में सेल्फी लेने गए हुए थे. गर्मी में हाइडल पावर प्लांट भी अपनी पूरी क्षमता से कार्य करता है. जिसके लिए पानी की आवश्यकता होती है. हाइडल पावर प्लांट के लिए ही बांगो डैम से पानी छोड़ने की प्रक्रिया शुरू की गई. अचानक पानी का स्तर बढ़ा और तीनों युवक नदी के बीचो-बीच फंस गए.
NSPCL पॉवर प्लांट के टनल में गिरा असिस्टेंट मैनेजर, रेस्क्यू में जुटी NDRF