कोरबा: कटघोरा थाना क्षेत्र के चंदनपुर में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. ग्रीन वैली ढाबे के पास तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने बाइक सवार तीन लोगों को चपेट में ले लिया. बाइक में तीन लोग सवार थे. युवक बाइक में अपने साथ दो बच्चों को ले जा रहा था.
तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आए बाइक सवार, 3 की मौत - कटघोरा
चंदनपुर के पास तेज रफ्तार डीजल टैंकर ने बाइक में सवार तीन लोगों को चपेट में ले लिया.
कटघोरा में सड़क हादसा
हादसे में बुरी तरह घायल तीनों को कटघोरा अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में तीनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पंहुची और जांच में लगी हुई है. हालांकि मृतकों की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.
Last Updated : Jan 11, 2020, 4:32 PM IST