कोरबा :जिले के पाली विकासखंड क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई. हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ट्रैक्टर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर होने से ट्रैक्टर का इंजन पलट गया. दो युवकों की ट्रैक्टर के इंजन के नीचे दबने से मौत हो गई. वहीं गंभीर हालात में घायल युवक को अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हुई.
जानकारी के मुताबिक पाली विकासखंड के अंतर्गत चैतुरगढ़ मार्ग पर लाफा गांव के पास सोमवार सुबह 7-8 बजे के लगभग तेज रफ्तार बाइक और ट्रैक्टर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. बाइक को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर का इंजन सड़क पर ही पलट गया, जिसमें दो युवक बैठे हुए थे. ट्रैक्टर का इंजन पलटने से दोनों युवकों की उसमें दबने से मौके पर ही मौत हो गई.