कोरबा: कोरोना का आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है. गुरुवार को कटघोरा से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का मामला सामने आया है, जिसमें 2 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं.
कोरबा के कटघोरा में मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस - new positive case in korba
कटघोरा में गुरुवार को एक बार फिर 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.
बता दें कोरबा जिले में कुल 28 कोरोना पॉजिटिव केस थे, जिसमें 13 फिलहाल एक्टिव केस हैं और 15 मरीज AIIMS में इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं.
बता दें, कटघोरा में संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज यहीं मिले हैं. अकेले कोरबा जिले के कटघोरा में ही अब तक 28 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. गुरुवार को मिले तीन नए केस को मिलाकर अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 36 हो गई है. इनमें से 15 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 13 मरीजों का अभी भी रायपुर स्थित एम्स में इलाज जारी है.