कोरबा: रेलवे ट्रैक पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बताया जा रहा है की फाटक बंद होने के बाद भी लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे. बीते शाम को मालगाड़ी की चपेट में आने से ये लोग बाल-बाल बच गए. इस हादसे में स्पीड कम होने और तकनीकी गड़बड़ी के कारण मालगाड़ी के पहिये जाम हो गए और पीछे की ओर जाने लगी और बाइक मालगाड़ी की चपेट में आ गई.
हालांकी इस घटना में जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है, मामला शहर के शारदा विहार फाटक का है. घटना के काफी देर बाद भी मालगाड़ी फाटक के बीचो-बीच खड़ी रही.
शारदा विहार रेलवे फाटक पर कोयले से भरी मालगाड़ी कोरबा से बालको प्लांट जा रही थी. यह ट्रैक शहर को दो भागों में बांटता है. इसी ट्रैक के जरिए BALCO और CSEB के प्लांट को कोयला खदान से कोयले की आपूर्ति की जाती है. ट्रैक मरम्मत की जवाबदेही भी सर्वजनिक औद्योगिक घरानों की है, लेकिन वह इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण लोगों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ट्रैक मरम्मत नहीं होने से मालगाड़ी यहां से बैलगाड़ी की रफ्तार से गुजरती है.
वहीं गेटमैन रवि कुमार ने बताया कि कोयला लोड मालगाड़ी कोरबा से बालको जा रही थी. इस दौरान बंद फाटक से तीन युवक बाइक के साथ पार हो रहे थे. अचानक मालगाड़ी पीछे आने लगी, जिसके कारण ये घटना घटी है. गेटमैन की मानें, तो फाटक बंद होने के बाद भी लोगों को मना करने पर वह नहीं मानते और बंद फाटक पार करने का प्रयास करते हैं.