कोरबा: 3 दिन पहले कोडाबाड़ी चौक के पास दिनदहाड़े पार्षद पति को चाकू मारने की वारदात सामने आई थी. चाकूबाजी के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने 3 युवकों को रायपुर और दुर्ग से गिरफ्तार किया है. आरोपी तमिलनाडु भागने की तैयारी में थे. आरोपी युवक मारपीट के एक केस में पिटाई खाने के बाद FIR दर्ज कराने में असफल रहे थे. कार्रवाई नहीं होने, पार्षद पति और पुलिस की मिलीभगत के बाद समझौता करा दिए जाने से आरोपी नाराज था.जिसके कारण उसने बदला लेने के लिए पार्षद पति पर चाकू से हमला किया था.
ये है पूरा मामला
8 मार्च की शाम को लगभग 6 बजे शहर के वार्ड क्रमांक 24 की पार्षद आशा जायसवाल के पति राम प्रकाश जायसवाल अपने मित्र के साथ बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरण सड़क पर ही बाइक पर सवार युवक ने उनके सीने पर चाकू से वार कर दिया और भाग निकले.सूचना पर पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए धारा 307, 34 भादवी एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की. मामले में तीन टीमें गठित की गई, 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.साइबर सेल की सहायता ली गई. CCTV फुटेज में युवकों की तस्वीर कैद हो गई थी, लेकिन चेहरे पर कपड़ा बंधे होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी. पुलिस को अपने सूत्रों से पता चला कि पार्षद के ही वार्ड के दो युवक घटना के बाद से फरार हैं.
बेमेतरा: खेत में अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालातों में बरामद
रायपुर से प्रकाश जसूजा, अमन उर्फ रौनक शर्मा को पकड़ा गया. तीसरे आरोपी राकेश नाम्बियार को दुर्ग में रेलवे स्टेशन के पास स्थित लॉज से पकड़ा गया. जोकि तमिलनाडु भागने की फिराक में था. इनके पास से पुलिस ने हमले में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है.
स्थानीय स्तर पर नेतागिरी का परिणाम