छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

IPL मैच में सट्टा: 3 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख का सट्टा-पट्टी जब्त - सट्टा खिलाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से 15 हजार रुपए नकद और 15 लाख का सट्टा पट्टी भी बरामद किया है.

3-accused-arrested-for-betting
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2020, 10:07 PM IST

कोरबा:पुलिस ने बुधवार को निहारिका इलाके में दबिश देकर आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में रजगामार के निवासी आयुष अग्रवाल, रानी रोड निवासी अनिल खान और दुरपा रोड निवासी जयंत सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 15 हजार रुपए नकद और 15 लाख की सट्टा पट्टी भी बरामद किया है. साथ ही 4 मोबाइल भी जब्त किया गया है.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि लाइफ लाइन एप के माध्यम से आईपीएल मैच का सट्टा संचालन कर रहे थे. सट्टा की राशि एटीएम के माध्यम से भुगतान किया जा रहा था. इस सट्टा कारोबार का मुख्य आरोपी खाइवाल जांजगीर-चांपा जिले का निवासी है. पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया है. पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है.

पढ़ें:नामांकन पत्र स्वीकार करने के अलावा निर्वाचन अधिकारी के पास कोई दूसरा विकल्प नहीं: अमित जोगी

लगातार हो रही कार्रवाई

प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पुलिस लगातार सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है. जगदलपुर पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 40 हजार रुपये नकद, 3 मोबाइल फोन, लग्जरी कार और 1 करोड़ से ज्यादा की सट्टा-पट्टी जब्त किया है.सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने सट्टा खिलाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details