कोरबा: जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के टीकाकरण केंद्रों से बड़ी लापरवाही सामने आई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकीमोंगरा और कटाइनार के टीकाकरण केंद्रों में 18 प्लस के कुछ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगा दिया गया है. जिसकी तस्वीरें कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. जब यह खबर मुख्यालय के अधिकारियों तक पहुंची तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में टीकाकरण बंद करने के आदेश दिए गए. लेकिन तब तक काफी तादाद में 18 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम उम्र के युवाओं का टीकाकरण किया जा चुका था. बता दें कि 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को कोरोना का टीका 1 मई से लगाया जाना है.
इस दौरान युवा कांग्रेस के नेता मधुसूदन दास ने भी कोरोना का टीका सोमवार यानी 26 अप्रैल को ही लगवा लिया. जिनकी उम्र महज 27 साल है. युवा कांग्रेस के नेता ने इसकी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.जब लोगों ने पूछा कि 18 वर्ष से ज्यादा के लोगों को 1 मई से टीका लगाया जाना है. आपको वैक्सीन पहले कैसे लगी ? युवा नेता ने जवाब दिया, कहा-'हमारे क्षेत्र में यह शुरू कर दिया गया है'.
लॉकडाउन का असर! छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच धीमा हुआ वैक्सीनेशन
केंद्र के प्रभारी ने कहा जोन प्रभारी का आदेश था
इस विषय में ईटीवी भारत की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांकीमोंगरा में टीकाकरण प्रभारी प्रेरणा दत्त से जानकारी ली. उन्होंने बताया कि मुझे जोन प्रभारी तपन तिवारी के द्वारा 18 वर्ष से अधिक के लोगों का टीकाकरण करने को कहा गया था. जिसके कारण हमने ऐसे युवाओं का को टीका लगाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ बढ़ गई, इसके बाद फिर से दोबारा आदेश आया कि सिर्फ 45 वर्ष से अधिक के लोगों को ही टीका लगाना है. जिसके बाद हमने 18 प्लस के युवाओं का टीकाकरण बंद कर दिया.
18 प्लस को टीका 1 मई से ही लगेगा, जांच कराएंगे