कोरबाःदेशभर में ऐसे कई बुजुर्ग व असमर्थ लोग हैं, जिनकी इच्छा खाटूश्याम या पटलीधाम (Patlidham to Khatudham) तक जाने की रहती है. हालांकि अपनी असमर्थता और परिस्थितियों के कारण वह अपनी श्रद्धा धाम (Sraddha dhaam) तक नहीं पहुंच पाते और उनके मन की आस मन में ही दफन हो जाती है. ऐसे लोगों के लिए एक 27 वर्षीय युवती ने एक बड़ा कदम उठाया है. राजस्थान (Rajsthan) की रहने वाली निक्की (Nikki) ने ऐसे बुजुर्गों के लिए निशानी यात्रा (Nishani yatra) शुरू की है.
निक्की अग्रवाल ने बताया कि उनकी यात्रा खाटूश्याम तक है. उन्होंने कहा कि वह एक महीने में इस यात्रा को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा का एक ही उद्देश्य है, जो बुजुर्ग श्याम प्रेमी है, जो पैदल चलकर यात्रा नहीं कर सकते हैं. जो अपने शरीर पर कष्ट नहीं झेल सकते हैं. यह यात्रा उन सभी के लिए है. इसल उनकी निशानी पहुंचाने का उद्देश्य लेकर वो पैदल खाटूश्याम की यात्रा कर रही है. निक्की ने 1400 किलोमीटर (1400 kilometer) की कठिन पदयात्रा शुरू की है. जो कि खाटू श्याम से शुरू होकर ओडिशा के पटलीधाम (Starting from Khatu Shyam, Patlidham of Orissa) में जाकर खत्म होगी.
श्याम मित्र मंडली ने किया भव्य स्वागत
इस यात्रा के दौरा बुधवार की शाम निक्की कोरबा पहुंची. जहां श्याम मित्र मंडली ने उनका भव्य स्वागत किया. बुजुर्गों से उनकी निशानी लेकर निक्की यहां से ओडिशा के लिए रवाना हो जाएंगी.वहीं, निक्की के स्वागत में लोगों की भारी भीड़ दिखी.
Horoscope Today 30 Sept. 2021 राशिफल : वृषभ, मिथुन, वृश्चिक और मकर राशिवालों को 'अर्थलाभ'