कोरबा: जिले के पांच नगरीय निकाय के 133 वार्डों के लिए 246 नॉमिनेशन फॉर्म लिए गए हैं. 6 दिसंबर नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की अखिरी तारीख है और अब तक सिर्फ 4 फॉर्म ही जमा किए गए है. संभावना जताई जा रही है कि बचे 4 दिनों में और नामांकन जमा किए जाएंगे. जिले में नामांकन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो चुकी है.
निकाय चुनाव: कोरबा में अब तक खरीदे गए 246 नॉमिनेशन फॉर्म
कोरबा जिले के नगरीय निकायों के लिए सोमवार को 164 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है. लेकिन जमा करने वालों की संख्या बेहद कम है अब तक सिर्फ 4 नाम निर्देशन पत्र ही जमा हुए.
सोमवार को कोरबा जिले के नगरीय निकायों के लिए सोमवार को 164 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया है. लेकिन जमा करने वालों की संख्या बेहद कम है अब तक सिर्फ 4 नाम निर्देशन पत्र ही जमा हुए हैं. कोरबा नगर निगम क्षेत्रों के लिए 182, दीपका नगर पालिका परिषद के लिए 24, कटघोरा नगर पालिका परिषद के लिए 19, छुरी नगर पंचायत के लिए 13, और पाली नगर पंचायत क्षेत्र के लिए 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्राप्त किए हैं.
उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल होने की संभावना
कलेक्ट्रेट सहित सभी निकाय के मुख्यालयों में नाम निर्देशन पत्र उपलब्ध करा दिए गए हैं. अब तक राजनैतिक दलों ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. इसके कारण ही नाम निर्देशन पत्र जमा करने की रफ्तार फिलहाल धीमी है. संभावना जताई जा रही है कि आने वाले एक-दो दिन में उम्मीदवारों की लिस्ट भी फाइनल कर ली जाएगी.