कोरबा: रामसागर पारा में रहने वाले लंदन से आए युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में हड़कंप मच गया था. बताया जा रहा है कि संक्रमित युवक के संपर्क में आने आने वाले 28 लोगों की पहचान प्रशासन ने की थी. जिनमें से 25 लोगों के सैंपल लेकर इसे जांच के लिए एम्स रायपुर भेजा गया था. इनमें से 24 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. युवक को दो दिन पहले ही इलाज के लिए रायपुर के एम्स में दाखिल कराया जा चुका है. संक्रमित छात्र के संपर्क में आने वाले लोगों की जल्द से जल्द पहचान की गई.
सभी को किया गया आइसोलेटे
कलेक्टर की ओर से बनाई गई टीमों ने पिछले दो दिनों में ही संक्रमित छात्र के संपर्क में आने वाले 28 लोगों की पहचान कर ली. इसमें छात्र के चार पारिवारिक सदस्य और घर में काम करने वाले सात कामगार भी शामिल हैं. इसके साथ ही छात्र के तीन दोस्तों को भी ट्रेस किया गया है. अकलतरा से लेकर कोरबा तक आने वाले ड्राइवर के साथ-साथ छात्र के रायपुर स्थित रिश्तेदारों और रायपुर के आफिस में काम करने वाले 14 लोगों की पहचान भी कर ली गई है.