छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए 2 युवक बहे, 1 का शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी - देवपहरी जलप्रपात

शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर दो युवक जलप्रपात में डूब गए थे. इसमें एक युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है. वहीं एक की तलाश जारी है.

deadbody recover
मौत में तब्दील हुई पिकनिक

By

Published : Dec 6, 2020, 5:51 PM IST

कोरबा: रामपुर विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को पकनिक मनाने गए दो युवक जलप्रपात में डूब गए. सूचना मिलने के बाद से पुलिस गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश कर रही थी. रविवार को पुलिस ने डिंगापुर गांव के रहने वाले गौतम कुमार सिंह का शव बराबद किया है. वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है.

शुक्रवार को अलग-अलग जगहों पर दो युवक जलप्रपात में डूब गए थे. पहली घटना देवपहरी जलप्रपात की है. परिजनों के साथ पिकनिक मनाने आया कल्याण हलदार नहाने के दौरान जलप्रपात में डूब गया था. कल्याण, बिलासपुर के बंगला यार्ड कॉलोनी का रहने वाला था जिसकी तलाश की जा रही है.

पढ़ें: कोरिया: रमदहा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने आया युवक बहा, 18 घंटे से रेस्क्यू जारी

युवक का शव बरामद
दूसरी घटना लेमरू थाना क्षेत्र के ही पिकनिक स्थल की है. यहां डिंगापुर के रहने वाले गौतम कुमार सिंह जलप्रपात में नहाते समय डूब गया था. पुलिस को गौतम कुमार सिंह की डेड बॉडी मिली है. पुलिस ने डेड बॉडी का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details