छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : पुलिस की हिरासत में दो महिला और एक युवक, संदिग्ध  गतिविधि में शामिल होने का आरोप

कोरबा के सुभाष ब्लॉक कॉलोनी के एक मकान में आए दिन अनजान लोगों का आना जाना लगा रहता था. जिसकी सूचना महिला कंमाडो ने पुलिस को दी. पुलिस ने 2 महिला और एक युवक को हिरासत में लिया है.

2 women and a young man in custody due to Suspicious activities in korba
हिरासत में 2 महिला और एक युवक

By

Published : May 25, 2020, 12:14 AM IST

कोरबा: SECL सुभाष ब्लॉक कॉलोनी के एक मकान में आए दिन अनजान लोगों का आना जाना लगा रहता था. इसी बीच रविवार को संदिग्ध मकान में एक युवक और महिला पहुंचे. जहां महिला कमांडो ने मकान पर दबिश देकर एक युवक और 2 महिलाओं को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

हिरासत में 2 महिला और एक युवक

मानकीपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि कॉलोनी की महिलाओं द्वारा सूचना मिली कि एक मकान में अनैतिक कार्य के लिए आए दिन संदिग्ध लोगों का आना जाना होता है, जिसमें अभी एक युवक और महिला अंदर मौजूद हैं. जिनकी गतिविधियां संदिग्ध लग रही हैं. मौके पर पहुंचकर महिला कमांडो ने मकान से 2 महिला और एक युवक को हिरासत में लिया है. मकान में रहने वाली महिला जो अकेली निवास करती हैं और आगंतुक महिला जो कि बालको की निवासी है, साथ ही एक युवक जो रिसदी बस्ती का रहने वाला है, उसे गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें-ICU रेप मामले में विधायक शैलेष पाण्डेय ने लिया संज्ञान, कड़ी कार्रवाई के निर्देश

महिला कमांडो रख रही थी नजर

मानिकपुर पुलिस ने तीनों संदिग्धों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है.महिला कमांडो का कहना है कि काफी समय से मकान में अनैतिक काम चल रहा था. जिसके बाद से मकान पर महिला कमांडो मकान पर कड़ी नजर रख रही थी. महिलाओं ने कहा कि वे मकान में रहने वाली महिला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई चाहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details