छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत - पसान वन क्षेत्र में मौजूद हाथी

शुक्रवार सुबह पसान क्षेत्र के लैंगी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम पिपरहा में हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत हो गयी है.

कोरबा : हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत

By

Published : Aug 17, 2019, 4:02 PM IST

Updated : Aug 17, 2019, 4:17 PM IST

कोरबा: हाथियों का खौफ दिन-ब-दिन गांवों में बढ़ता ही जा रहा है. पसान वन क्षेत्र में हाथियों ने शुक्रवार सुबह दो लोगों को बेरहमी से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. दोनों ग्रामीणों की मौत के बाद वन विभाग जांच में जुट गया है और ग्रामीणों से हाथियों के हमले से जुड़ी पूछताछ कर रहा है.

कोरबा : हाथियों के हमले में दो ग्रामीणों की मौत

40 हाथियों का दल पसान वन क्षेत्र में मौजूद
बताया जा रहा है कि हाथी ने दोनों को बेरहमी से रौंद दिया था. मृतकों में एक बुजुर्ग महिला और पुरुष शामिल हैं. हाथी के हमले से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 40 हाथियों का दल पसान वन क्षेत्र में मौजूद है.

मृतकों के परिवारवालों को मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपए की राशि दी गई है.

Last Updated : Aug 17, 2019, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details