छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में मिले दो कोरोना पॉजिटिव मरीज, मुंबई से लौटा है एक शख्स - korba corona case

कोरोबा में दो नए मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव मिले दोनों मरीजों में एक पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहा था. वहीं दूसरा युवक क्वॉरेंटाइन सेंटर से छुट्टी होने के बाद घर लौटा था. इसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

2 positive case of corona on korba
कोरबा में मिले दो पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 31, 2020, 9:29 PM IST

Updated : May 31, 2020, 9:59 PM IST

कोरबा: हॉटस्पॉट जिले में फिर 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इनमें से एक मरीज की बहन ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़िता की बहन का कहना है 'जब क्वॉरेंटाइन अवधि 14 दिन की है, तब भाई को 9 दिन में घर क्यों भेजा गया? घर में छोटी बच्ची और बूढ़े माता-पिता हैं. घर लौटने के बाद मेरा भाई इन सभी के संपर्क में आ चुका है. अब यदि किसी को कुछ होता है, तो इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से शासन-प्रशासन पर होगा'.

कोरबा में मिले दो पॉजिटिव मरीज

वहीं दूसरी तरफ प्रशासन का कहना है कि युवक को क्वॉरेंटाइन अवधि पूर्ण होने के बाद घर वापस भेजा गया था, लेकिन अब जबकि युवक पॉजिटिव आ गया है तब उसके पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन करने के बाद सभी का सैंपल लिया जाएगा. पॉजिटिव पाया गया युवक कटघोरा तहसील के भिलाई बाजार के पास गांव केसला का निवासी है. युवक शासकीय बालक हाई स्कूल हरदीबाजार में क्वॉरेंटाइन किया गया था.

27 मई को युवक को दी गई छुट्टी

युवक की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई है. परिजनों का आरोप है कि इस रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही युवक को 27 मई को छुट्टी दे दी गई. अब जब 31 मई को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कटघोरा एसडीएम, सीएमओ, खंड शिक्षा अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासनिक अफसर हरदीबाजार पहुंच गए हैं, जहां पर एसडीएम ने स्थानीय कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. वहीं प्रशासनिक टीम ने युवक की खोजबीन के लिए एक टीम भिलाई बाजार स्थित उसके गांव केसला भेजा.

प्रशासन पर आरोप

पॉजिटिव मिले युवक 12 मई को क्वॉरेंटाइन सेंटर लाया गया था. 19 मई को सैंपल लिया गया था और फिर 9 दिन में ही उसे छोड़ दिया गया. जबकि प्रशासन के अनुसार इस युवक को 14 दिन पूरे होने के बाद ही 27 मई को छोड़ा गया है.

दूसरा पॉजिटिव मरीज कोरियोग्राफर

रविवार को पॉजिटिव मिला दूसरा मरीज कोरबा शहर के होटल सत्कार में पेड क्वॉरेंटाइन में था, जो कि शहर के ही पोड़ीबहार का निवासी है और पेशे से कोरियोग्राफर है. यह युवक 26 मई को मुम्बई से लौटा था. इसके बाद से वो पेड क्वॉरेंटाइन सेंटर सत्कार होटल में आइसोलेट किया गया था. रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Last Updated : May 31, 2020, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details