कोरबा : पारिवारिक कार्यक्रम में कच्ची शराब के अत्यधिक सेवन से दो लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.
पूरी घटना गांव गुरसियां की है. एक परिवार में बच्चे के जन्म पर समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कच्ची शराब परोसी गई. आरोप यह भी यह है कि यहां कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम चलता है. कार्यक्रम में भी कच्ची शराब परोसी गई. कच्ची शराब का सेवन करने के बाद साधु राम गोंड़, राजकुमार कुंभकार और इतवार कुंभकार की तबीयत बिगड़ गई. साधु राम ने समारोह स्थल पर ही दम तोड़ दिया. आनन-फानन में राजकुमार और इतवार को अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान राजकुमार ने भी दम तोड़ दिया.