छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा : कच्ची शराब पीने से 2 लोगों की मौत और 1 की हालत गंभीर - कोरबा शराब सेवन

कच्ची शराब पीने के बाद दो लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है.

2 people died by drinking raw alcohol
शराब

By

Published : Dec 29, 2020, 2:22 PM IST

कोरबा : पारिवारिक कार्यक्रम में कच्ची शराब के अत्यधिक सेवन से दो लोगों की मौत हो गई है. एक व्यक्ति की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.

पूरी घटना गांव गुरसियां की है. एक परिवार में बच्चे के जन्म पर समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कच्ची शराब परोसी गई. आरोप यह भी यह है कि यहां कच्ची शराब बनाने और बेचने का काम चलता है. कार्यक्रम में भी कच्ची शराब परोसी गई. कच्ची शराब का सेवन करने के बाद साधु राम गोंड़, राजकुमार कुंभकार और इतवार कुंभकार की तबीयत बिगड़ गई. साधु राम ने समारोह स्थल पर ही दम तोड़ दिया. आनन-फानन में राजकुमार और इतवार को अस्पताल में भर्ती किया गया. इलाज के दौरान राजकुमार ने भी दम तोड़ दिया.

पढ़ें : कोरबा: महुआ से बनी कच्ची शराब पीने से 2 की मौत, 1 गंभीर


मौत की वजह साफ नहीं

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने बताया कि कच्ची शराब पीने की वजह से दो लोगों की मौत हुई है. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह सामने आ पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details