छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा, हाईवा की चपेट में आने से पिता-बेटे की मौत, मां की हालत गंभीर - accident in korba

कोरबा जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. दरअसल हाईवा की चपेट में आकर एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक अन्य सदस्य घायल है, जिसका इलाज अभी जारी है.

2 died in korba due to Hiawa collide with bike
कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा

By

Published : Sep 17, 2020, 10:28 AM IST

कोरबा: जिले में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. बता दें कि उरगा थाना अंतर्गत ग्राम भैसमा के पास एक अनियंत्रित हाईवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मृत शख्स की पत्नी गंभीर रूप से घायल है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.


जानकारी के मुताबिक, हाईवा की रफ्तार काफी तेज थी. ऐसे में बाइक सवार खुद को बचा पाता, उससे पहले ही वो हाईवा के पहियों के नीचे आ गया. दुर्घटना के बाद हाईवा चालक मौके से फरार हो गया है. हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर ट्रैफिक जाम हो गया था. जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की.

आखिर कब खुलेगी पुलिस की नींद

कोरबा क्षेत्र में बेलगाम भारी वाहनों की वजह से आए दिन मासूम लोगों की जान जा रही है, लेकिन पुलिस गहरी नींद में सोई हुई है. परिवहन विभाग रुटीन में काम किस तरह से करता है, यह किसी से छिपा नहीं है, लेकिन इसके इतर ड्राइवरों की जांच जैसी कवायद करने पुलिस की भी इच्छा नजर नहीं आती है. वहीं जनप्रतिनिधि भी भारी वाहनों से हो रही दुर्घटना को लेकर जिस तरह की चुप्पी साधे रहते हैं, उससे कई तरह का शक जन्म लेता है.

पढ़ें:धान से भरा ट्रैक्टर पलटा, 2 लोगों की मौके पर मौत

छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे

छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद तेजी से हादसे बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं.

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे

  • 14 सितंबर को बीजापुर में तीन जगह हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत, 5 घायल.
  • 12 सितंबर को बलौदाबाजार में धान से भरा ट्रैक्टर पलटा, 2 लोगों की मौके पर मौत.
  • 12 सितंबर को बिलासपुर में हाईवा ने बाइक सवार को रौंद डाला, युवक की मौके पर मौत.
  • 11 सितंबर को बिलासपुर में क्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, ड्राइवर मौके से फरार.
  • 11 सितंबर को महासमुंद में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 3 घायल.
  • 10 सितंबर को कोंडागांव के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 के पास दो ट्रकों में भिड़ंत, एक की मौत.
  • 10 सितंबर को कवर्धा में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, एक घायल.
  • 5 सितंबर को कोंडागांव में एक साथ हुए 2 सड़क हादसे, कई लोग घायल.
  • 5 सितंबर को रायपुर में बस और ट्रक के बीच टक्कर, 8 मजदूरों की मौके पर ही मौत, 20 घायल.
  • 3 सितंबर को कवर्धा में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, बाल-बाल बचे लोग.
  • 2 सितंबर को बेमेतरा में दो अलग-अलग सड़क हादसे में चार लोगों की मौत.

भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े

  • हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
  • सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
  • हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
  • हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details