कोरबा:जिले में रफ्तार का कहर लगातार जारी है. एक बार फिर कोरबा की सड़क पर मौत काल बनकर आई. नेशनल हाईवे बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग के तानाखार इलाके में एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना लुईसा पेट्रोल पंप के पास हुआ था. राजधानी ट्रेवल्स की बस ने दोनों युवकों को टक्कर मारी. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद एक शख्स की मौके पर मौत हुई. जबकि दूसरे को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
कबीरधाम में लोहे से लदा ट्रक पलटा, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी
प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी की दूसरे व्यक्ति का भी बचना मुश्किल था. बाइक सवार दोनों व्यक्ति जिसमें से एक कोटवार है. दूसरा व्यक्ति ग्राम कोरबी के फुलसर निवासी बताया जा रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले इसी पेट्रोल पंप के पास ही रात में एक बस और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई थी. लुईसा पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा सड़क किनारे पत्थर लगाए गए है और अंधा मोड़ होने की वजह से यहां बड़ी दुर्घटनाएं घट रही है.
आज फिर इसी स्थान पर बड़ी दुर्घटना घटी है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. यातायात पुलिस द्वारा संचालक को इन पत्थरों को हटाने के लिए कई बार कहा गया है, लेकिन अभी तक उन पत्थरों को संचालक द्वारा नहीं हटाया गया है. जिसकी वजह से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं. इस तरह की लापरवाही के बाद भी कोरबा पुलिस का यातायात विभाग चुप बैठा है. लगातार लोगों की जान पेट्रोल संचालक की मनमानी की वजह से जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अब देखना होगा कि पुलिस पेट्रोल पंप संचालक के खिलाफ कब एक्शन लेती है.