छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कटघोरा में मिले 2 और कोरोना पॉजिटिव, मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की पुष्टि - 300 लोगों के रिपोर्ट में 2 पॉजिटिव

कटघोरा से 814 लोगों के सैंपल एम्स भेजे गए थे, जिसमें से 300 लोगों के रिपोर्ट आ गई है. जिन लोगों के सैंपल की जांच रिपोर्ट आई है, उनमें से दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बात की पुष्टि आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने की है.

2-corona-positive-patients-found-in-katghora
आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल

By

Published : Apr 14, 2020, 9:05 PM IST

कोरबा:कटघोरा में कोरोना के दो नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. आपदा मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने यह भी कहा है कि यह मरीज उन लोगों में से हैं, जो मस्जिद के सबसे करीब है. 12 अप्रैल को भेजे गए 300 सैंपल में से केवल 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद अब और अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की संभावना बेहद कम है.

इन दोनों मरीजों के बाद अब कटघोरा में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 हो गई है, जबकि अकेले कोरबा जिले में संख्या 25 है. इनमें से 22 लोगों का एम्स में इलाज जारी है. वहीं अब नए 2 पॉजिटिव मरीजों को भी प्रशासन एम्स भेजने की तैयारी कर रहा है.

कटघोरा में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव

300 सैंपल की आई जांच रिपोर्ट
बता दें कि कल तक की स्थिति में कोरबा जिले से अब तक भेजे गए 814 सैंपल में से लगभग 400 की रिपोर्ट आना बाकि है. प्रशासन अब भी पूरी तरह से मुस्तैद है, जो कि हर तरह के प्रयास में लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details