छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महासमुंद: पिकअप वैन से 1 क्विंटल 17 किलो गांजा जब्त,  2 गिरफ्तार - Hemp smuggling latest news

महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 क्विंटल 17 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

2-accused-arrested-for-illegal-transportation-of-hemp-in-mahasamund
महासमुंद जिला बना गांजा तस्करों का हब

By

Published : Jul 2, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Jul 2, 2020, 9:53 PM IST

महासमुंद :जिले में पुलिस को गांजा तस्करों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल महासमुंद पुलिस ने 1 क्विंटल 17 किलो गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

गांजा तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि महासमुंद में कोमाखान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिशा से महासमुंद होकर अवैध गांजा की एक बहुत बड़ी खेप जाने वाली है. सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन का इंतजार किया, जिसके कुछ देर बाद एक गाड़ी ओडिशा के रास्ते तेज तफ्तार से महासमुंद जिले में प्रवेश कर बागबाहरा की ओर जा रही थी, जिसे पुलिस ने रोका और जांच की गई.

छिपाकर रखा गया था गांजा

पुलिस के मुताबिक गाड़ी में दो लोग सवार थे , जिसमें से एक का नाम मोहित कौशल (उम्र 26) और दूसरे का नाम शंकर भोजवानी (उम्र 34) है. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि वे ओडिशा के पदमपुर से सब्जी खाली कर रायपुर जा रहे थे. पूछताछ के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली गई, लेकिन वाहन पूरी तरह खाली मिला. इसके बाद पुलिस ने वाहन की बारीकी से जांच की तो पाया कि वाहन में ऊपर की तरफ चेंबर बना हुआ था, जिसे खोलकर देखा गया, तो उसमें प्लास्टिक में लिपटा हुआ 118 पैकेट गांजा पाया गया, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया है.

छिपाकर रखा गया गांजा

पढ़ें:प्याज की आड़ में गांजे की तस्करी, 4 क्विंटल 70 किलो गांजा के साथ 8 गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक जब्त किए गए गांजा का वजन 1 क्विंटल 17 किलोग्राम है, जिसकी कीमत 11 लाख 70 हजार बताई जा रही है. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक पिकअप वाहन, एक मोबाइल और 2200 रुपये नकद जब्त किया है. बता दें कि गांजा तस्करों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन आज तक वाहन चालकों के अलावा पुलिस को मुख्य सरगना का पता नहीं चल पाया है. शायद इसी कारण गांजा की तस्करी लगातार जारी है.

Last Updated : Jul 2, 2020, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details