छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: 40 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, उरगा पुलिस की कार्रवाई - उरगा पुलिस की कार्रवाई

कोरबा में गांजा तस्करों पर कार्रवाई करते हुए उरगा पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 40 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है.

2 accused arrested for illegal transportation of hemp in korba
40 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 11, 2020, 5:17 PM IST

कोरबा:छत्तीसगढ़ में शराब और गांजा की तस्करी चरम पर है. ओडिशा बार्डर से सटे इलाकों में धड़ल्ले से गांजा और शराब की तस्करी जारी है. इसी कड़ी में उरगा पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.

उरगा पुलिस ने बताया कि घेराबंदी कर एक कार की तलाशी ली गई, जिसके अंदर से 40 किलो गांजा बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कनकी गांव की तरफ से दो व्यक्ति एक कार में गांजा लेकर कोरबा की ओर बिक्री करने जा रहा है.

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर उरगा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और कार को घेराबंदी कर पकड़ लिया. साथ ही NDPS के प्रावधानों के तहत कार की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान कार के सीट के बीच दो प्लास्टिक बोरे में भरा 40 किलो गांजा बरामद किया गया. गांजा की कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक कार में दो लोग सवार थे, जिनका नाम करण कुमार लहरें और अमर दास महंत है, जो कि जांजगीर-चांपा का रहने वाला है.

पढ़ें:महासमुंद: 9 क्विंटल गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, ओडिशा से MP जा रही थी खेप

सीएसपी राहुल देव शर्मा ने बताया कि उरगा पुलिस को लंबे समय से गांजा तस्करी की सूचना मिल रही थी. सीएसपी ने बताया कि गांजा तस्कर बलौदा के रास्ते हाटी होते हुए रायगढ़ जाते थे. वहीं उरगा में भी गांजा को खपाते थे. इसी बीच उरगा पुलिस गांजा का खरीददार बनकर आरोपियों के पास गए और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. बता दें कि छत्तीसगढ़ में गांजा और नशीले पदार्थ का अवैध परिवहन कर रहे लोगों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.

बता दें, हाल के दिनों में पुलिस ने जब्त गांजा की कीमत प्रति किलोग्राम 5 हजार रुपये के अनुसार आंकलन किया था, लेकिन इस बार गांजे की कीमत 10 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से आंकलन किया है. शायद यहीं वजह है कि हाल ही के दिनों में गांजा की तस्करी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details