छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में राहत, 1867 कोरोना सैंपल निगेटिव 58 की रिपोर्ट पेंडिंग

रविवार को जिले से भेजे गए ज्यादातर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. भेजे गए सैंपलों में से 1867 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव है.

Corona sample negative in Korba
कोरबा में कोरोना सैंपल निगेटिव

By

Published : Apr 19, 2020, 8:17 PM IST

कोरबा: कोरोना वायरस संक्रमण टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपलों में से 1867 लोगों की रिपोर्ट सामने आई हैं. इनमें से किसी में संक्रमण नहीं पाया गया है. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

रविवार को जिले से भेजे गए ज्यादातर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. 2 दिन के अंतराल में भेजे गए सभी सैंपल के रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

कुल सैंपल

जिले से भेजे गए कुल 1953 में से 1895 की जांच रिपोर्ट सामने आ चुकी है. जिसमें से 1867 की रिपोर्ट निगेटिव है. जबकि अब तक कि स्थिति में कोरबा से 28 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 58 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है.

सैंपलिंग जारी

जिले में कोरोना के संक्रमण को देखते हुए अब भी लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. खासतौर से कटघोरा और इसके आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सैंपल लिए जा रहे हैं. संदिग्ध मरीजों के साथ ही अब स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर रैंडम आधार पर भी अलग-अलग क्षेत्रों से सैंपल ले रहा है. बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक ने जिले का दौरा किया था. उन्होंने जिला प्रशासन को 2 हजार रैपिड टेस्ट किट सौंपी थी. किट के माध्यम से यह भी पता लगाया जा रहा है कि, कटघोरा में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की क्या स्थिति है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details