छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

180 स्कूलों के बच्चों ने ली पटाखे नहीं  जलाने की शपथ

कोरबा जिले के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षा विभाग ने हजारों बच्चों को इस दिवाली में पटाखे नहीं फोड़ने की शपथ दिलाई.

180 स्कूलों के बच्चों ने ली पटाखे नहीं फोड़ने की शपथ

By

Published : Oct 26, 2019, 8:31 PM IST

कोरबा: प्रदूषण नियंत्रण के लिए सरकारी स्कूल के बच्चों ने दीपावली में पटाखे नहीं फोड़ने की शपथ ली है. वहीं जिले के 180 स्कूलों के शिक्षकों ने बच्चों को शपथ दिलवाई और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी भागीदारी निभाने का प्रयास किया है.

दरअसल, प्राथमिक शाला नानपुलाली की शिक्षिका ने बच्चों को पटाखे नहीं फोड़ने की शपथ दिलाई है. इसके पीछे वजह यही है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले कारणों को कुछ हद तक अपने स्तर पर रोकने का प्रयास करें, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ हवा भी स्वच्छ रहेगी.

मिट्टी के दीये जलाने की शपथ
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से जिले के तकरीबन 180 स्कूलों में हजारों विद्यार्थियों को पटाखे न फोड़ने की शपथ दिलाई गई, जिससे दीपावली में कम से कम पटाखे उपयोग करने से पर्यावरण संरक्षित रहेगा. साथ ही इस दौरान बच्चों को मिट्टी के दीये जलाने की शपथ भी दिलाई गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details